बिहार दिवस के अवसर पर मोतिहारी में मिनी-मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

बिहार के गौरवशाली इतिहास में पूर्वी चम्पारण की भूमिका और गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन की धरती पर युवाओं में मैराथन दौड़ के माध्यम से खेलो में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जिला प्रशासन ने छेड़ा मुहिम

बिहार दिवस पर आज जिला-प्रशासन पू.चम्पारण के द्वारा मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे सैकडों की संख्या में महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया।गाँधी मैदान से बलुआ फ्लाई ओवर होते हुए टाउन थाना गोलम्बर से वापस आकर गाँधी मैदान से पहले गाँधी-मूर्ति के पास फिनिस लाइन पर आ कर मैराथन दौड़ पुरा हुआ।

बिहार के गौरवशाली इतिहास में पूर्वी चम्पारण की भूमिका और गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन की धरती पर युवाओं में मैराथन दौड़ के माध्यम से खेलो में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जिला प्रशासन ने छेड़ा मुहिम, खुद डी एम भी मैराथन दौड़ का हिस्सा बने।महत्वपूर्ण व गर्व की बात यह हैं कि एक मजे खिलाड़ी/एथलीट की तरह उन्होंने मिनी मैराथन के लिए तय की गई निर्धारित दूरी को प्रतिभागियों के साथ पूरा किया।

बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से ली हैं। आज के मैराथन दौड़ में जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियो ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौड़ में जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के शारीरिक शिक्षक/शिक्षिकाओ के साथ साथ खेल प्रेमियो ने भी पूरी तत्परता से सहयोग किया ।

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अपने संबोधन में चम्पारण स्वस्थ बिहार स्वस्थ के नारा के साथ बिहार के गौरव गाथा के साथ बिहार सरकार के संकल्प दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन, मद्य निषेध, सात निश्चय का अभियान के साथ जिला प्रशाशन का सहयोग इत्यादि संबंधित बातों पर ध्यान आकृष्ट किया।

वही जिलापदाधिकारी पू. चम्पारण के द्वारा मिनी मैराथन दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग से प्रथम 10 विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया वही प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलापदाधिकारी पू.च. ने प्रशस्ति-पत्र के साथ-साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया।महिला वर्ग से प्रभा कुमारी,सबीना खातून और उजाला खातून ने जबकि पुरुष वर्ग से अभिजीत अम्बर,मो.मोतिउल्लाह और शेख हसमुल्लाह ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया

Show More

Related Articles