मोतिहारी: मामूली विवाद में गार्ड ने अपने ही साथी को मारी गोली
घटना नगर थाना के आईडीबीआई बैंक के बाहर की है जहाँ पर एटीएम मशीन में कैश लोड करने कैश वैन पहुँची थी।

बड़ी खबर मोतिहारी से है जहां मामूली विवाद में गार्ड ने एटीएम में कैश लोड करने के दौरान कैश लोड करने वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना नगर थाना के आईडीबीआई बैंक के बाहर की है जहाँ पर एटीएम मशीन में कैश लोड करने कैश वैन पहुँची थी। बताया जा रहा है कि वैन के साथ चल रहे गार्ड और कैश लोड करने वाले रमेश के बीच कल से ही विवाद चल रहा था। गार्ड और रमेश के बीच आज फिर से विवाद होने लगा जिसके बाद गार्ड ने अपने लाइसेंसी बंदूक से रमेश को दो गोली मार दिया । गोली लगने के बाद घायल रमेश जान बचाने के लिए आईडीबीआई बैंक के अन्दर प्रवेश किया । बैंक के अन्दर घायल को देखकर बैंक के अंदर अफरातफरी मच गई। बैंक के मैनेजर ने तत्काल नगर थाना को सूचना दिया। सूचना पर पहुँची नगर थाना ने हथियार के साथ गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। घायल रमेश की मौत हो गई है । रमेश को गार्ड ने दो गोली मारा है।