लखीसराय: अपराधियों ने की युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पुनः अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है ।

लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पुनः अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है । ताजा मामला बड़हिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 का है जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने देर रात लगभग 1: 30 बजे बड़हिया निवासी स्व० योगी सिंह के पुत्र कोमल कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी । गनीमत रही की कोमल किसी तरह से छिप कर अपने जान बचाने में सफल रहे और कोई हताहत नहीं हुई । कोमल ने बताया की घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना देने के लिए बड़हिया थाना को फोन किया लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया गया । पूरी रात उनका पूरा परिवार काफी भयभीत रहे और सुबह होने का इंतजार करते रहे । हैरत की बात यह है त्वरित करवाई की दावा करने वाली पुलिस को डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग साढ़े छह घंटे का समय लगा । क्यों की घटना रात्रि के लगभग डेढ़ बजे की है और पुलिस घटना स्थल पर सुबह के लगभग आठ बजे पहुंचती है । ज्ञात हो की लखीसराय की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार की आलोचना हो रही है और इसको लेकर कई बार बिहार विधानसभा में भी हंगामा हो चुका है । आपको बता दें की लखीसराय के नए एसडीपीओ के रूप में सैयद इमरान मसूद को अब जिले में योगदान देना है और इसके पूर्व ही अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर उनको भी चुनौती दिया है । अब देखना दिलचस्प होगा कि नए एसडीपीओ किस तरह से इस चुनौती का सामना करते हैं ।