लखीसराय: जिला अधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने किया मंडल कारा का निरीक्षण
जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी सुशील कुमार ने बुधवार को लखीसराय स्थित मंडल कारा में औचक निरीक्षण किया।

जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी सुशील कुमार ने बुधवार को लखीसराय स्थित मंडल कारा में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारा के सभी वार्ड की गहन छानबीन करने के अलावा कारा अस्पताल, मुलाकाती कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, लाइट की व्यवस्था, अलार्म आदि सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। हालांकि निरीक्षण में डीएम व एसपी को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। डीएम ने बताया कि मंडल कारा में औचक निरीक्षण कर प्रत्येक वार्डों की गहन जांच की गई। इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। उन्होंने बताया कि इसके अलावे बंदियों के रहने की जगह, रसोई घर, खानपान की व्यवस्था, व्यायामशाला, रौशनी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अलार्म, मुलाकाती कक्ष की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में इस बात का भी जायजा लिया कि पूर्व में जो निर्देश दिया गया था उसका पालन हो रहा है या नहीं।