हाजीपुर में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आधुनिक हथियार से दो युवकों को गोली मार दी गई.

बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आधुनिक हथियार से दो युवकों को गोली मार दी गई. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
घटना हाजीपुर के पासवान चौक के पास की बताई जा रही है. मृतकों में से एक युवक की पहचान स्थानीय होटल संचालक बसंत कुमार के रूप में हुई है.
घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. बता दें कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही परूआ चेकपोस्ट के पास पुलिस जांच अभियान चला रही है. आने-जाने वाले लोगों से सीटबेल्ट के नाम पर जांच हो रही है. वहीं दूसरी तरफ अपराधी घटना को अंजाम देकर खुलेआम हथियार लहराते फरार हो जा रहे हैं.
गौरतलब है कि घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.