गोपालगंज: लारेंस ग्रुप के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो 2 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 10 जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है।

गोपालगंज पुलिस ने लारेंस विश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है ।वही इन अपराधियो के पास से दो पिस्टल और 10 जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है।यह कारवाई पुलिस ने मीरगंज थाना के सवरेजी नहर के समीप से की है।गिरफ्तार अपराधियों ने हथुआ बाजार में मिठाई दुकान और मैरेज हाल से फायरिंग कर रंगदारी मामले में अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है ।गिरफ्तार अपराधी अरुण कुमार उपाध्याय उर्फ़ दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडेय दोनो मीरगंज थाना के सहेबाचक के निवासी बताये जाते है ।
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कुख्यात सतीश पांडेय और कुख्यात विशाल सिंह के गिरोह के सभी सदस्यों के जेल जाने के बाद एक महत्वपूर्ण गिरोह विवेक पूरी का अभी भी बचा हुआ था।जो लॉरेन विश्वनोई ग्रुप के नाम पर तीन महीनों से हथुआ स्थित एक मिठाई दुकान और एक मैरेज हाल से फायरिंग कर रागदारी मांग रहा था।
इस मामले हथुआ एसपीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित लगातार इस ग्रुप के सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस के मदद से विश्वनोई ग्रुप से मुख्य सदस्य विवेक पूरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।उससे पूछताछ के बाद उसके जो बाहर सदय है उनकी जानकारी ली गयी।इस मामले में स्पेशल पुलिस टीम ने दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस के साथ दोअपराधी अरुण कुमार उपाध्याय उर्फ़ दीपक उपाध्याय को मीरगंज थाना के सवरेजी नहर के समीप से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियो के ऊपर लूट,डकैती और रागदारी सहित कई मामले दर्ज है।इन अपराधियों की गिरफ़्तारी से गोपालगंज में अपराध में कमी आयेगी ।