दानापुर: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
बिहार के दानापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां फुलवारी शरीफ के आलमपुर गोंपुरा में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है.

बिहार के दानापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां फुलवारी शरीफ के आलमपुर गोंपुरा में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या दहेज के लिए किया गया बताया जाता है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि उसका पति निरंजन कुमार लगातार उसके परिवार से और मायके वाले से मोटी रकम का डिमांड करता था, व नहीं देने पर बार-बार जान से मारने की धमकी देता था.
गुरुवार की देर शाम प्रियंका कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया गया और सारे परिवार वाले फरार हो गए. बताया जाता है कि महिला की शादी को 4 साल हो गए हैं एक बच्चा भी है. इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना की SI अनुप्रिया बताती हैं कि परिजनों के मुताबिक लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.