बाढ़: शराब तस्करों का पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थाना प्रभारी
अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस की सख्ती से बौखलाए दुः साहसी शराब तस्करों ने थानाध्यक्ष राजनंदन के ऊपर फायरिंग की है।

अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस की सख्ती से बौखलाए दुः साहसी शराब तस्करों ने थानाध्यक्ष राजनंदन के ऊपर फायरिंग की है। हालांकि थानाध्यक्ष राजनंदन अपनी टीम के साथ बाल बाल बचे और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर गांव के पास एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन से शराब उतारे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जांच करने के लिए पहुंची टीम पर शराब माफियाओं ने अचानक फायरिंग कर दी। किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि शराब माफिया फायरिंग के उपरांत भागने में सफल रहे। बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों की बताई जा रही है॥