औरंगाबाद में भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
औरंगाबाद जिले के अंबा चौक पर वाहन जांच के क्रम में दो अलग अलग लग्जरी कार से 29 बंडल गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

औरंगाबाद जिले के अंबा चौक पर वाहन जांच के क्रम में दो अलग अलग लग्जरी कार से 29 बंडल गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिले के डीआईओ टीम ने यह कार्रवाई थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की है। पकड़े गए कार सवारों में रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी गोलू सिंह उर्फ नंद कुमार भारद्वाज, शिवसागर थाना क्षेत्र के मोरसराय निवासी धीरज पाठक तथा उसी गांव के रोशनपुरा कुमार को शामिल है। दोनों कारों में छिपाकर रखे गए 29 बंडल में लगभग 136 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने गांजा के बंडल को ऊपर से पूरी तरह ढक दिया था ताकि गंध बाहर नहीं जा सके। बरामद गांजे की कीमत 7 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर पूरी गैंग किस से नाक करने में जुटी है। बताते चलें कि शराब के साथ साथ तस्कर गांजे की तस्करी में भी जुटे हैं। तस्करों का यह गिरोह ओडिशा की ओर से गांजा लाकर बिहार में बेचता है। नशीले पदार्थ की तस्करी करने को लेकर तस्कर नेशनल हाईवे पथ को सेफ जोन मानते हैं। तस्करो का मानना है कि एनएच पर पुलिस की जांच कम होती है और वह आसानी से तस्करी कर लेते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड की ओर से nh139 पद से भारी मात्रा में गांजा लाए जाने की सूचना मिली थी इसके आधार पर अंबा चौक पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया था इस क्रम में दो लग्जरी गाड़ी (स्विफ्ट डिजायर एवम फोर्ड फिगो) से 136 किलो गांजा जप्त किया गया है वही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गांजे की कीमत बाजार में 7 लाख से अधिक बताई गई है।