बांका जिले की पुलिस भागलपुर थाना क्षेत्र में करने लगी अवैध वसूली, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
दो जिलों की सीमाओं का फायदा उठाकर राज्य की पुलिस अवैध वसूली करते रंगेहाथ पकड़ी गई है.

बिहार पुलिस अवैध वसूली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. दो जिलों की सीमाओं का फायदा उठाकर राज्य की पुलिस अवैध वसूली करते रंगेहाथ पकड़ी गई है.
अब एक नये तरह का मामला सामने आया है, जहां बांका जिले के धनकुंड थाने का पुलिसकर्मी भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में घुस कर वसूली कर रहा है. पुलिस कर्मी द्वारा अवैध वसूली करते देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों को जब पता चला कि पुलिसकर्मी भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र का नहीं है, बांका जिले के धनकुंड थाने का कर्मी है, तो दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी. देखते ही देखते ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को रंगेहाथ पकड़ कर बंधक बना लिया. साथ ही गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया.
पहले तो पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को वर्दी का धौंस दिखाया लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका भेद खुल चुका है तो ग्रामीणों से माफी मांगने लगे.
बता दें कि इस इलाके में कोयला और बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है. पुलिस इन अवैध कारोबारियों से मोटा रकम वसूल करती है. ग्रामीणों ने पुलिस के आला अधिकारियों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग है.