मानवाधिकार हनन के मामले में बांग्लादेश सरकार ने अमेरिका को दिखाया आईना
बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसार मंत्री डॉ. हसन महमूद ने अमेरिका में होने वाले मानवाधिकार हनन की लिस्ट पेश करते हुए दावा किया कि इस मामले में बांग्लादेश का रिकॉर्ड अमेरिका से बेहतर है.

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश ने अमेरिकी प्रशासन को मानवाधिकार के मुद्दे पर आईना दिखाया है. बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसार मंत्री डॉ. हसन महमूद ने अमेरिका में होने वाले मानवाधिकार हनन की लिस्ट पेश करते हुए दावा किया कि इस मामले में बांग्लादेश का रिकॉर्ड अमेरिका से बेहतर है.
दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 12 अप्रैल को मानवाधिकार रिपोर्ट जारी की थी. इसमें जेलों की जानलेवा हालत, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मनमानी गिरफ्तारी, राजनीतिक, न्यायपालिका के स्वतंत्रता की संदिग्ध अवस्था, और नागरिकों की निजता में गैर कानूनी हस्तक्षेप के लिए बांग्लादेश सरकार की कड़ी आलोचना की गई है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में आलोचना से विचलित बांग्लादेश सरकार ने अमेरिका पर अपना जवाबी हमला तेज कर दिया है. बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसार मंत्री डॉ. हसन महमूद ने अमेरिका में होने वाले मानवाधिकार हनन की लिस्ट पेश करते हुए दावा किया कि इस मामले में बांग्लादेश का रिकॉर्ड अमेरिका से बेहतर है. महमूद ने कहा- ‘हमारी राय है कि बांग्लादेश के बारे में सूचना कुछ खास स्रोतों से इकट्ठी की गई. वे स्रोत एकतरफा हैं और उन्होंने एकतरफा नजरिए से ही सूचना उपलब्ध कराई है. मानवाधिकार संरक्षण के मामले में बांग्लादेश का रिकॉर्ड अमेरिका से बेहतर होने का दावा करते हुए महमूद ने कहा कि बांग्लादेश में ग्वांतेनामो-बे जैसी कोई जेल नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्वांतेनामो-बे जेल में रखे गए कैदियों को अकथनीय यातना दी गई थी. उन्होंने कहा कि निर्दोष ब्लैक नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड का अमेरिकी पुलिस अधिकारी ने गला घोंट कर हत्या कर दी थी. महमूद ने कहा- ‘अमेरिकी संसद भवन में चार लोग मारे गए थे. ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में कभी नहीं हुईं.’