क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार, आईआईटी पास है आरोपी
24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया ट्रोलर्स के निशाने पर थी.

24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया ट्रोलर्स के निशाने पर थी. इसी दौरान हैदराबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने विराट कोहली की बेटी वामिका को रेप की धमकी दी थी. जिसके बाद उस शख्स को आज हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि आरोपी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इसने आईआईटी हैदराबाद से ही बीटेक की पढ़ाई की है.
बताया जाता है कि 23 वर्षीय रामनागेश अलिबथिनी को मुंबई की सायबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि क्रिकेटर विराट कोहली व अनुष्का शर्मा की नौ माह की अबोध बच्ची को ट्विटर के जरिये धमकी दी गई थी. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया था व आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की थी.