झारखंड की अदालतों में आज से हो रही है फिजिकली सुनवाई
आज से झारखंड में मुकदमों की सुनवाई फिजिकली हो रही है. यह वकीलों के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है.

आज से झारखंड में मुकदमों की सुनवाई फिजिकली हो रही है. यह वकीलों के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है. झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलों के न्यायाधीशों को पत्र लिखकर सूचित किया. आपको बता दें कि लॉकडाउन के वक्त से ही पूरी न्यायपालिका वर्चुअल मोड में काम कर रही थी. पिछले कुछ समय से यहां के अधिवक्ता फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग कर रहे थे. रजिस्टार के आदेश के बाद वकीलों में मानो उत्साह का माहौल है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के वकीलों से अपील की सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना काम करेंगे.
रिपोर्ट- विशेष संवाददाता, झारखंड