भरे कार्यक्रम में बिना मास्क के दिखे माननीय
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच देशभर में हरदिन करीब बीस हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में करीब 23 हजार मरीज मिले हैं.

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच देशभर में हरदिन करीब बीस हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में करीब 23 हजार मरीज मिले हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रही है कि मास्क जरूर लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें. लेकिन जब माननीय ही इसका उल्लंघन करें, तो ऐसे निर्देश का मतलब ही क्या रह जाता है.
दरअसल, हम जो खबर आपको देने जा रहे हैं, वो खबर बिहार के हाजीपुर का है. हाजीपुर के सदर अस्पताल में एक उद्घाटन कार्यक्रम था. केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सह स्थानीय सांसद पशुपति कुमार पारस, बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय समेत जिले के वरीय अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने तो मास्क पहना था. लेकिन साथ में बैठे मंत्रियों ने मास्क का प्रयोग नहीं किया था.
अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि मास्क का प्रयोग जब माननीय ही नहीं करेंगे, तो आम लोगों से क्या ही उम्मीद की जाए.