पटना: 9वीं उद्धमिता सम्मेलन का उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया शुभारम्भ
इस उद्धमिता सम्मेलन में बिहार के विभिन्न जिलों एवं राज्यों से युवा उद्धमि अपने स्टार्टअप के लिए बड़ी संख्या में शामिल हुए

पटना के ज्ञान भवन में 9वीं उद्धमिता सम्मेलन का शुभारंभ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दीप जलाकर किया. इस उद्धमिता सम्मेलन में बिहार के विभिन्न जिलों एवं राज्यों से युवा उद्धमि अपने स्टार्टअप के लिए बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.
बता दें कि इस मौके पर कई उद्धमियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ,उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित अन्य क्षेत्रों से स्टार्टअप मैनेजमेंट भी शामिल हुए.
उद्योग मंत्री शाहनवा हुसैन ने कहा है कि बिहार में उद्योगों के विकास विशेषकर स्टार्टअप्स के लिए उद्योग विभाग द्वारा बड़ी राशि प्रदान की गई है.
आज पटना के ज्ञान भवन में आयोजित नौवें बिहार उद्यमिता सम्मेलन 2022 के अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं. ये युवा केवल बिहार ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी उद्योग लगा रहे हैं.