समस्तीपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
समस्तीपुर के राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शनिवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, दलसिंहसराय के परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया।

समस्तीपुर के राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शनिवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, दलसिंहसराय के परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। प्रातःकाल महात्मा गाँधी के चित्र पर द्वितीय, अपर जिला न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार, अवर न्यायाधीश प्रथम आनन्द अभिषेक, अवर न्यायाधीश द्वितीय विनीत कुमार सिंह, मुंसिफ अभिषेक कुमार, न्यायिक पदाधिकारी प्रीतक मिश्रा, न्यायिक पदाधिकारी ओमप्रकाश नारायण सिंह, अनुमंडलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बिनोद कुमार पोद्दार, महासचिव प्रभात चौधरी,अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद वर्मा, प्रभात कुमार मिश्रा, राज कुमार महतो, संतोष कुमार एवं पी एल भी विनय कुमार, प्रशांत कुमार झा, धर्मेंद्र कुमार , मोहम्मद जकारिया, रूबी कुमारी एवं कर्मचारीगण रामनरेश सहनी, रामानंद चौधरी, गंगेश झा, संगीता झा, श्रीराम सिंह आदि के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्हें विनम्र याद किया गया । सभी उपस्थित पदाधिकारियों , अधिवक्ता गणों, कर्मचारियों, पी एल भी ने इस अवसर पर महात्मा गाँधी के आदर्श पर चलने की पुनः प्रतिज्ञा लिया। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर की सफाई भी की गई ।
एनजीओ बिहार जन सेवा मंच के रघुनाथ नाथ सिंह , मृत्युंजय सिंह , धनंजय सिंह की ओर से कोर्ट केम्पस समेत ब्लॉक रोड , आदर्श नगर , 32 नम्बर रेलवे गुमटी , थाना रोड , मिडिल स्कूल तक शहर समेत कई रोड की सफाई की गई ।
इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाल कर आमलोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया । प्रभातफेरी में न्यायिक पदाधिकारी, कार्यकारी पदाधिकारी, अधिवक्तागण, पी एल भी, कर्मचारी गण, पुलिस पदाधिकारी गण, मध्य विद्यालय , दलसिंहसराय के विद्यार्थियों तथा आमलोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर नालसा द्वारा आयोजित पेन इंडिया कार्यक्रम को न्यायिक एवं कार्यकारी पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पी एल भी, कर्मचारी गण इत्यादि ने ऑनलाइन देखा ।
इस अवसर पर दलसिंहसराय अनुमंडल के लोगों तक विधिक सेवा की जानकारी, जरूरत मंद लोगों को विधिक सहायता पहुंचाने हेतु घर घर पैनल अधिवक्ता एवं पी एल भी को अनुमंडल विधिक सेवा समिति द्वारा भेजा गया। उपकारा , दलसिंहसराय में भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट- राजकुमार सिंह, समस्तीपुर