सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।


पटना (फतुहां) — फतुहां के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली के टेढ़ी पुल के पास बुधवार को एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत हो गयी।गुरुवार को आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि गश्ती कर रही पुलिस ने वाइक सवारों को गश्ती वाहन से खदेड़ा था जिसके कारण वाइक अनियंत्रित होकर दिवाल से टकरा गई। वहीं पुलिस ने परिजनों के आरोप को खारिज करते हुए बताया कि पुलिस की गाड़ी कच्ची दरगाह में खड़ी थी जिसे वाइक दुर्घटना की जानकारी उधर से आने वाली एक वाहन का चालक ने दी है। उधर आक्रोशित लोगों ने सड़क को करीब एक घंटे तक जाम रखा। मौके पर नदी थाना पुलिस के साथ पटना सिटी के डीसीएलआर अखिलेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझाते हुए पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये प्रदान किए तथा आश्वासन दिया कि आपदा के तहत मिलने वाली राशि के लिए भी सरकार से अनुशंसा की जाएगी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम को हटा लिया।
मृतक की पहचान जेठुली निवासी बली महतो का अठारह वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रुप मे हुई है तथा घायलों की पहचान गुलमहियाचक निवासी शत्रुघ्न कुमार उर्फ लकरिया व चनारिक पासवान उर्फ गैंचा के रुप मे हुई है। गुरुवार को शाम मृतक का शव जेठुली आते ही आक्रोशित ग्रामीणो ने जेठुली पेट्रोल पंप के पास दिदारगंज बख्तियारपुर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया।
Hi, very nice website, cheers!
——————————————————
Need cheap and reliable hosting? Our shared plans start at $10 for an year and VPS plans for $6/Mo.
——————————————————
Check here: https://www.good-webhosting.com/
I am often to blogging and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your site and keep checking for new information.
incrível este conteúdo. Gostei bastante. Aproveitem e vejam este site. informações, novidades e muito mais. Não deixem de acessar para descobrir mais. Obrigado a todos e até a próxima. 🙂
I’m truly enjoying the design and layout of your website. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a developer to create your theme? Great work!