पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार, दिल्ली एम्स ने दी जानकारी
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की हालत में सुधार है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली एम्स के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की हालत में सुधार है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली एम्स के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.
डॉ० मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. पूर्व पीएम को सांस लेने में दिक्कत और लगातार चेस्ट कंजेशन की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के कार्डियो न्यूरो टावर में भर्ती कराया गया था.
Former Prime Minister Dr Manmohan Singh who is admitted at AIIMS Delhi is stable and recovering: AIIMS official
(file photo) pic.twitter.com/ZDjyKbRJfE
— ANI (@ANI) October 15, 2021
गौरतलब है कि 89 वर्षीय डॉ० मनमोहन सिंह को शुगर की भी बीमारी है. इसी साल 19 अप्रैल को वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसके करीब एक महीने बाद उन्हें छुट्टी भी दे दी गई थी.