बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बयान, कोरोना वैक्सीन देने में खरबों-खरब रूपये खर्च हुए इसलिए बढाया गया है पेट्रोल-डीजल का दाम
रेणु देवी ने कहा है कि आप लोग ये नहीं देख रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन लगाने में कितना पैसा लग गया है.

बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को ले बड़ा बयान दिया है. रेणु देवी ने कहा है कि आप लोग ये नहीं देख रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन लगाने में कितना पैसा लग गया है. लोगों को ये देखना चाहिये और इसकी चिंता करनी चाहिये. हम स्वस्थ रहेंगे तो बहुत पैसा कमा लेंगे.
दरअसल उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बगहा में एक सुगर मिल में पेराई शुरू होने का उद्घाटन करने पहुंची थी. इसी दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि जो पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल कर रहे हैं, वे प्रोपेगंडा कर रहे हैं. मैं किसान भाइयों और जनता से अपील करना चाहती हूं कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन बनवाने में खरबों-खरब रुपए खर्च किए हैं. वैक्सीन लगवाकर लोगों को सुरक्षित किया है. हमने छोटे-छोटे बच्चों को वैक्सीन लगवाकर उनका भविष्य सुरक्षित किया है. लोगों को इस बात को महसूस करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. हम स्वस्थ रहेंगे तो बहुत पैसा कमा लेंगे.