मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार समेत इन छ: राज्यों भारी बारिश की चेतावनी
देशभर में मानसून विदाई की कगार पर है, लेकिन चक्रवात के असर से मौसम का मिजाज बदल रहा है.

देशभर में मानसून विदाई की कगार पर है, लेकिन चक्रवात के असर से मौसम का मिजाज बदल रहा है. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तुफान गुलाब के कमजोर पड़ने के बाद अब इसका असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है.
वहीं अगर बिहार की बात करें तो पटना समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने पटना और आस-पास के कई इलाकों में ठनके की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में 24 घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राज्य के पूर्वी और उत्तरी भाग में बारिश के आसार जताए गए हैं. बिजली के साथ मेघ गर्जन की संभावना भी है.
#Warning #BIHAR DAY 1-DAY 5#bihar pic.twitter.com/nOSZCgiq5G
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 29, 2021
गुरुवार को जमुई और नवादा जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं एक अक्टूबर यानि शुक्रवार को जमुई, लखीसराय, मुंगेर और शेखपुरा में बारिश के आसार हैं. बेगूसराय और खगड़िया में काफी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.