निर्माण कंपनी समय पर कार्य पूरा करें, कार्यों में गुणवता का भी विशेष ख्याल रखे
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार नें किया निरीक्षण

– जुडको, स्मार्ट सिटी और एलएनटी के पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
– जेबीवीएनएल के जीएम को भी इलेक्ट्रिक पोल सिफ्टिंग से जुड़े कई निर्देश
रांची : रांची के धुर्वा क्षेत्र में विकसित हो रांची स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट वाले क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति को जाननें और गुणवता को परखनें के लिए गुरुवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार नें एबीडी क्षेत्र का दौरा किया और विकास योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ नें जेबीवीएनएल, जुडको, एलएनटी और स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों से हर योजना की प्रगति, गुणवता और छोटी छोटी समस्याओं की जानकारी ली और निराकरण के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि निर्माण कंपनी समय पर कार्य पूरा करनें के साथ साथ कार्यों में गुणवता का भी विशेष ख्याल रखे। उन्होंनें सड़कों के किनारे होनेवाले पौधारोपण कार्यक्रम में भी तेजी लानें का निर्देश दिया।
जेबीवीएनएल के जीएम को विशेष निर्देश
स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार नें झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि वो 15 अप्रैल से पहले स्मार्ट सिटी क्षेत्र से गुजर रहे ओवरहेड लाइन को डिस्मेंटल करें और पोल को सिफ्ट करें। उन्होंनें कहा कि इस क्षेत्र से गुजरनें वाले बिजली के तार को आप स्मार्ट सिटी यूटिलिटी डक्ट के सहारे ले जाएं तो इसकी उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी।
योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया, सड़क निर्माण का लिया जायजा
सीईओ नें स्मार्ट रोड और रोड के साथ जुड़े अन्य आधारभूत संरचना की जानकारी ली। उन्होंने सड़कों के किनारे हो रहे पौधारोपण में भी गति लानें का निर्देश दिया। इसके साथ हीं सीईओ नें कहा कि इस कार्य को जल्द पूरा करें।
एसटीपी निर्माण का लिया जायजा
स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार नें निर्माणाधिन 16 एमएलडी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने एलएनटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रीटमेंट प्लान का फोकस इस बात पर ज्यादा होना चाहिए कि अधिक से अधिक रीसायकल वाटर का सप्लाई स्मार्ट सिटी क्षेत्र में गार्डनिंग और प्लस वाटर के रूप में किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि एसटीपी का बचा हुआ कार्य जल्द से जल्द पूरा करें और इस परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाएं इसके साथ ही कार्य पूरा कर इसका ट्रायल रन शुरू करें।
वाटर रिजर्वायर का भी लिया जायजा
स्मार्ट सिटी के सीईओ नें स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 1.5 लाख आबादी के लिए बन रहे दो 9 एंड 3 एमएलडी वाटर रिजर्वायर का निरीक्षण किया और निर्माण कंपनी को निर्देश दिया कि इसकी गुणवता का खास ख्याल रखा जाए। रिजर्वायर के सटे क्षेत्र को भी विकसित और साफ-सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि वॉटर रिजर्वायर के आसपास हरा भरा क्षेत्र विकसित करें। इस प्रोजेक्ट को एक महीना के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
पावर सब-स्टेशन का किया निरीक्षण
सीईओ नें स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बन रहे चार पावर-स्टेशन का भी निरीक्षण किया और कहा कि इसका निर्माण काफी अत्याधुनिक तक्नीकि से हुआ है। इस जगह को भी स्मार्ट पावर सब स्टेशन के रुप में विकसित करें। एलएनटी की ओर से बताया गया कि इस क्षेत्र के पूर्णरुप से विकसित होने के 25 वर्षो से ज्यादा वक्त तक अतिरिक्त पावर सप्लाई की जरुरत नही होगी।
प्लांटेशन को लेकर आवश्यक निर्देश
रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार ने सड़क के साथ होने वाले पौधारोपण की गति को देखकर नाराजगी जाहिर की और निर्माण कंपनी एलएनटी को तेजी से पौधारोपण कराने और उसके रखरखाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ इस क्षेत्र को ग्रीन जोन के रूप में विकसित करने के दिशा में अब तक जो कार्य हो जाने चाहिए थे नहीं हुए हैं।
जुडको के पदाधिकारियों को विशेष निर्देश
स्मार्ट सिटी के सीईओ ने जुडको के पदाधिकारियों को भी योजनाओं का समय-समय पर क्लोज मॉनिटरिंग का निर्देश दिया और कहा की निर्माण कार्यों में गति लाने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करें कि गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
ये भी रहे मौजूद
रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार के अलावा जुडको की ओर से पीडीटी रमेश कुमार, पीडी फिनांस अमित चक्रवर्ती, जीएम विरेन्द्र कुमार, डीजीएम उत्कर्ष मिश्रा और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेडी त्रिपाठी, स्मार्ट सिटी पीआरओ अमित कुमार, एलएनटी डीपीएम रंजीत सेंगर, एलएनटी के विकास पांडेय और अन्य मौजूद रहे।