राजधानी रांची के बाल सुधार गृह में रेड

कई आपत्तिजनक समान बरामद

राजधानी रांची के बाल सुधार गृह में रेड, कई आपत्तिजनक समान बरामद

रांची : राजधानी रांची के बाल सुधार गृह में शुक्रवार को छापेमारी की गई। छापेमारी में वहां से मोबाइल के अलावा दस चार्जर, चार इयरफोन, तीन पैकेट सिगरेट, खैनी, 13 पैकेट बीड़ी, चार पैकेट माचिस, तीन स्क्रू ड्राइवर, एक लाइटर, दो नेलकटर और दो कैंची बरामद की गई। छापेमारी टीम को एक सुरंग की जानकारी मिली। जिसे फर्श की टाइल हटाकर गड्ढा खोदकर बनाया गया था। उस गड्ढे में मोबाइल, गांजा-चिलम, चार्जर, लाइटर सहित अन्य सामान छुपाकर रखे जाते थे। इसे देखकर छापेमारी टीम के होश उड़ गए। मोबाइल छुपाने के लिए बिजली के स्वीच बोर्ड को सुरक्षित कबर्ड बना रखे थे। इलेक्ट्रानिक स्वीच बोर्ड में छुपाकर रखे गए 13 मोबाइल बरामद किए गए।

Show More

Related Articles