एक्सीडेंट में घायलों को मिलेगा तत्काल इलाज
एनएच किनारे के सरकारी हॉस्पिटल होंगे अपग्रेड

रांची : झारखंड स्वास्थ्य विभाग हॉस्पिटलों की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा है। जिसके तहत सरकारी हॉस्पिटलों को अपग्रेड करने के लिए काफी पैसे भी खर्च किए जा रहे हैं। अब एनएच किनारे स्थित हॉस्पिटलों में ट्रामा केयर का निर्माण कराने की योजना है। जिससे कि एक्सीडेंट में घायलों को तत्काल मदद मिलेगी, साथ ही गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिलने से मॉर्टलिटी रेट में कमी आएगी।
डेवलपमेंट के लिए एक करोड़
स्वास्थ्य विभाग ने पहले से चल रहे सरकारी हॉस्पिटल जो एनएच के किनारे हैं वहां ट्रामा केयर सुविधाओं के लिए एक करोड़ रुपए दिया है। जिससे कि मशीन और जरूरी इक्विपमेंट्स खरीदे जाएंगे। ऐसे में मरीजों को अब नार्मल ट्रीटमेंट के अलावा ट्रामा केयर की भी फैसिलिटी भी तत्काल मिलेगी।
हर साल बढ़ रही घटनाएं
झारखंड में रोड एक्सीडेंट की बात करें तो इसमें नशा सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है। इसके बाद अनफिट वाहनों की भरमार, ओवरलोडिग, जुगाड़ के वाहन, तेज रफ्तार और खराब सड़क भी दुर्घटना और मौत के वाहक बने हैं। ट्रकों और ट्रेलर जैसे बड़े वाहनों की तेज रफ्तार और कई मामले में सड़क के किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ा कर उसे छोड़ दिए जाने से भी रोड एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ी हैं। 2017 की तुलना में 2021 में सड़क दुर्घटना में मौत के मामले तीन गुणा तक बढ़ गए हैं। आंकड़े बताते हैं कि हर वर्ष करीब 91 लोगों की मौत हिट एंड रन मामले में हो रही है। वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक 456 लोग रोड़ एक्सीडेंट में जान गवां चुके हैं।