समस्तीपुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या, इलाके में बवाल
इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या कर दी.

बिहार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में भारी बवाल मच गया है.
खबरों के मुताबिक वारदात समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा गांव का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पंचायत चुनाव लड़ रही सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या कर दी है. धान के खेत से शव को बरामद किया गया है. मृतक की पहचान कृष्णा राय के रूप में की गई है, जो सरपंच उम्मीदवार हेमा देवी का पति बताया जा रहा है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.