पटना: घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी फल विक्रेता गिरफ्तार
राजधानी पटना के बाईपास इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां फल विक्रेता की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई.

राजधानी पटना के बाईपास इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां फल विक्रेता की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. पीड़िता द्वारा हो-हल्ला करने के बाद आसपास के लोग जुट गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि आरोपी पास का ही रहने वाला है और पीड़िता के पिता के साथ ही फल की दुकान लगाता है.
खबरों के मुताबिक पीड़िता ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार आरोपी अमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि इलाके में इस बात की चर्चा रही कि दुष्कर्म की घटना के पहले ही लोगों ने उसे दबोच लिया. हालांकि पुलिस का मानना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.