पटना में अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार में अपराधियों का बोलबाला इन दिनों बढ़ता जा रहा है. अपराधी पुलिस की नाक के नीचे से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.

बिहार में अपराधियों का बोलबाला इन दिनों बढ़ता जा रहा है. अपराधी पुलिस की नाक के नीचे से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.
ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर स्थित संकट मोचन गली का है, जहां युवक को घर में घुसकर गोली मार दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है मृत युवक चौकशिकारपुर मोहल्ला में कपड़ा सिलाई करता था. दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है और परिवार के सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल है.
बताते चलें कि परिजनों ने हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया है. परिजनों का कहना है कि मृतक रविन्द्र (श्रेया उर्फ रोमा) नामक युवती से प्यार करता था. लेकिन रोमा के परिजन रविन्द्र को पसंद नही करते थे. कुछ दिन पहले ही प्रेमिका के भाई ने प्रेमी रविन्द्र के साथ मारपीट किया था और जान से मारने की धमकी भी दी थी.
फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर मामला की छानबीन में जुट गई है.