पटना में दिनदहाड़े युवती को मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े युवती को गोली मार दी गई है. जिसके बाद युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े युवती को गोली मार दी गई है. जिसके बाद युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना पटना के डीहरा शेखपुरा की है, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने युवती पर ताबड़तोड़ गोली चला दी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. फिलहाल मृत युवती की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं प्रेम-प्रसंग का मामला तो नहीं है.
युवती का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.