बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के दिन डूबने से 11 लोग मरे, शवों के तलाश में जुटी प्रशासन की टीम
कार्तिक पूर्णिमा के दिन बिहार के अलग-अलग इलाकों से बुरी खबर आई है. गंगा स्नान के दौरान डूबने से 6 बच्चियों समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन बिहार के अलग-अलग इलाकों से बुरी खबर आई है. गंगा स्नान के दौरान डूबने से 6 बच्चियों समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर शवों को खोजने में लग गई.
खबरों के मुताबिक, सारण के दिघवारा तीन बच्चियों, बेगूसराय के नावकोठी में तीन युवकों, रोहतास के चेनारी में तीन छात्राओं व मधुबनी में दो किशोर की मौत हो गयी.
इधर, मधुबनी जिले के जयनगर में कमला नदी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन कमला नदी में स्नान करने गये दो किशोर की मौत डूबने से हो गयी. मृतकों की पहचान पिठवा टोल वार्ड 12 निवासी स्वर्गीय राकेश प्रसाद भारती के पुत्र प्रशांत कुमार भारती और दिनेश कुमार यादव के पुत्र पिंटू कुमार उर्फ बिट्टू के रूप में की गयी है. देवधा क्षेत्र के पीठवा टोल के दोस्तों के साथ प्रशांत व बिट्टू स्नान करने गया था.