लखीसराय: टल गया बड़ा रेल हादसा, विक्रमशिला एक्सप्रेस व बोलेरो में हुई जोरदार टक्कर
बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बड़ा हादसा होते-होते टल गया. विक्रमशिला एक्सप्रेस व बोलेरो की टक्कर में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बड़ा हादसा होते-होते टल गया. विक्रमशिला एक्सप्रेस व बोलेरो की टक्कर में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल-जमालपुर रेलखंड के धनौरी व उरैन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित अनाधिकृत रेलवे समपार दैताबांध पर की है. अहले सुबह विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक बोलेरो टकरा गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की अहले सुबह एक बोलेरो कार चार लोगों को लेकर अनाधिकृत समपार दैताबांध को पार कर रही थी, जिस दौरान बोलेरो रेलवे ट्रैक के बीच फंस गयी. उसी वक्त डाउन से 02368 आनंद विहार- भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को आता देख बोलेरो सवार सभी लोग फंसे हुए बोलेरो छोड़ फरार हो गये. वहीं अपनी तेज रफ्तार में चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस दैताबांध पर खड़ी बोलेरो को धक्का मारते हुए निकल गयी. जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो डाउन ट्रैक से अप ट्रैक पर चली गयी.