बक्सर: स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली बार दी. चिकित्सकों ने व्यवसायी की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया है.

बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली बार दी. चिकित्सकों ने व्यवसायी की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया है.
घटना शहर के सिंडीकेट के समीप की है. बताया जाता है कि बुधनपुरवा मोहल्ले के राधाकृष्ण वर्मा का पुत्र ओम प्रकाश वर्मा (35 वर्ष) यूपी के लक्ष्मणपुर में स्वर्ण का व्यवसाय करता है. वहां पर उसकी एक दुकान गोलम्बर के समीप भी है. शुक्रवार को यूपी से दुकान बंद कर वह घर लौट रहा था. इसी दौरान बुधनपुरवा मोहल्ले में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोलीबारी की अवाज सुन आसपास के लोग बाहर निकले और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.