बेतिया: रंगेहाथ दबोचे गये नगर थाना के ASI, निगरानी ने घुस लेते हुए किया गिरफ्तार
बिहार के बेतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां निगरानी की टीम ने स्थानीय नगर थाना के जमादार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

बिहार के बेतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां निगरानी की टीम ने स्थानीय नगर थाना के जमादार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
बता दें कि सोमवार की देर शाम बेतिया नगर थाना में तैनात एएसआई अतुल्लाह नट को निगरानी की टीम ने नगर थाना परिसर स्थित आवास से गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तार एएसआई ने केस में मदद के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की थी और अपने सरकारी आवास में एक लाख रुपया ले रहे थे। तभी निगरानी की टीम रंगे हाथो दबोच लिया.
गौरतलब है कि जमीन विवाद में मदद के एवज में जमादार ने रिश्वत मांगी थी. जिसे लेकर पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी. शिकायत सत्यापन करने पर मामला सत्य पाया गया. इसके बाद निगरानी की टीम ने सोमवार देर शाम धावा बोल दिया और एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.