झारखंड आंदोलनकारियों पर बार-बार हमले पर सरकार स्वतः संज्ञान ले : अंतु तिर्की
आदिवासी-मूलवासी, संयुक्त मोर्चा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आंदोलनकारी नेताओं की हुई आवश्यक बैठक

रांची : आदिवासी-मूलवासी, संयुक्त मोर्चा, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं झारखंड आंदोलनकारी नेताओं की एक आवश्यक बैठक अंतु तिर्की के अध्यक्षता में आहूत की गई। शनिवार की शाम जैन मंदिर डोरंडा के नजदीक वरिष्ठ समाजसेवी एवं झारखंड आंदोलनकारी आजम अहमद पर जानलेवा हमले पर उपस्थित लोगो ने घोर निंदा की एवं दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की। आजम अहमद लंबे समय से विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे हैं। सभी वर्गों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहते हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर निम्नलिखित मांगों को इस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा। आजम अहमद पर जानलेवा हमला करने वाले ठेकेदार एवं उनके गुर्गों पर कानूनी कार्रवाई हो। हमले की उच्चस्तरीय जांच हो और जल्द ही दोषी लोगों की गिरफ्तारी हो। जो भी कार्य में ठेकेदार और उसके अभियंताओं के द्वारा की गई उसकी निष्पक्ष जांच हो। दोषी ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। झारखंड आंदोलनकारियों पर बार-बार हमले पर सरकार स्वतः संज्ञान लें अथवा बाध्य होकर आदिवासी-मूलवासी संयुक्त मोर्चा आगे की कठोर कार्रवाई के लिए कड़े कदम उठाने पर बाध्य होगा। मांगों के अनुसार ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाए, दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हो, सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग, आंदोलनकारियों पर बार-बार हमले पर सरकार संज्ञान ले। इस मौके पर अंतू तिर्की, इबरार अहमद, नौशाद अंसारी, सुनील सिंह, अजय सिंह, शिवा कच्छप, नदीम खान, बलकू उरांव, रिंकू खान, विभय नाथ शाहदेव, मो. लड्डन, प्रवीण देवघरिया, राजेश यादव, तनवीर अहमद, मोहम्मद जाहिद, आफताब आलम मौजूद थे।