द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर समाजसेवी विक्रम शाह हुए प्रभावित, खाजेकलां स्थित कृष्णा टॉकीज में मुफ्त में फिल्म दिखाने सैकड़ों युवाओं को लेकर पहुँचे

कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका को बयान करने वाली फिल्म की गूंज राजधानी पटना तक पहुँच गई है।

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स ने पूरे देश मे बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है। इस फ़िल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका को बयान करने वाली फिल्म की गूंज राजधानी पटना तक पहुँच गई है। वही पटनासिटी निवासी समाजसेवी विक्रम शाह द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखकर इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने सैकड़ो युवाओं को मुफ्त में फ़िल्म दिखाने खाजेकलां स्थित कृष्णा टॉकीज पहुंच गए। वही समाजसेवी विक्रम शाह ने बताया कि जब हॉल से द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखकर बाहर निकला तो संकल्प किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फ़िल्म को देखे। वही उन्होंने बताया कि विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों की कहानी को दर्शाती है। जिन्हें आतंकवादियों की वजह से अपने ही घर को छोड़कर पलायन करने को मजबूर होना पड़ा। यह फ़िल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की कहानी सबके सामने लेकर आई है। फिल्म में इतने भावुक दृश्य है कि दर्शक इसे देखकर रो पड़ रहे है। वही समाजसेवी विक्रम शाह ने बताया कि मैं इस फिल्म को देखकर बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ और निर्णय लिया कि सभी लोगों को यह फ़िल्म देखना चाहिए। इसलिए आज सैकड़ों युवाओ को मुफ्त में फिल्म दिखाने कृष्णा टॉकीज में पहुँचे है। वही कृष्णा टॉकीज के टिकट काउंटर पर बैठे कर्मी ने बताया कि इस फिल्म को देखने के लिए इतने ज्यादा दर्शक पहुँच रहे जिसके कारण अभी हॉउसफुल चल रहा है। वही फ़िल्म देखकर निकलते ही दर्शकों ने भारत माता की जयकारे लगाते हुए देखे गए।

Show More

Related Articles