श्री महावीर मंडल रांची का प्रतिनिधिमंडल मिला राज्यपाल से, ज्ञापन सौपा

श्री रामनवमी मोहत्सव में होनेवाली परेशानियों से अवगत कराया

रांची : श्री महावीर मंडल रांची का प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार द्वारा श्री रामनवमी मोहत्सव के लिए जारी गाइडलाइन पर पुनः विचार करने हेतु मंगलवार को झारखंड के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा एवं महोत्सव के दौरान होनेवाली परेशानियों से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम से मिलकर बताया कि मोहत्सव के प्रारंभ से मंगलवारी शोभायात्रा, अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता एवं महाष्टमी झांकी प्रतियोगिता ये सभी कार्यक्रम 93 वर्षो से रात्रि में ही शुरू होने की एवं सुबह होने से पहले समाप्त होने की परंपरा है। यह परंपरा इसलिए है, ताकि व्यापार, विधि-व्यवस्था, शिक्षण कार्य एवं आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। श्री रामनवमी की शोभायात्रा नवमी के दिन ग्रामीण क्षेत्र से प्रारंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए तपोवन मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की जाती है। यह प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होती है एवं लौटने के क्रम में रात्रि 9 से 10 बजे जाते है, क्योंकि ये सभी कार्यक्रम पदयात्रा करते हुए पूरे किए जाते है। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से कहा कि श्री रामनवमी महोत्सव 2022 के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के कारण सभी कार्यक्रम प्रभावित हो रहे है एवं समस्या उत्पन्न हो गई है। महामहिम से निवेदन किया कि सैकड़ो अखाड़ाधारी, आयोजन समिति एवं लाखो श्रीराम भक्तो की भावना को देखते हुए पुरानी परंपरा के अनुसार महोत्सव के सभी कार्यक्रम एवं शोभायात्रा निकालने की अनुमति प्रदान करे। प्रतिनिधि मंडल में श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा एवं अध्यक्ष अशोक पुरोहित, राज किशोर, राहुल सिन्हा चंकी, अमित सोनी, कैलाश केसरी, प्रकाश चंद्र सिन्हा, अभिषेक चौधरी, अमरदीप साहू, सुनील रंजन सहाय शामिल थे।

Show More

Related Articles