गया: बिहार की तरक्की के लिए लोगों ने लगाई दौड़
आज बिहार दिवस के अवसर पर जिले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

आज बिहार दिवस के अवसर पर जिले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सर्वप्रथम गया टावर चौक से गांधी मैदान तक बिहार मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अधिकारियों समेत विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और समाजसेवियों ने भाग लिया। गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वे खुद भी इस मैराथन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बिहार की गौरवशाली अतीत को आज दोहराने का समय है। बिहार तरक्की और विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, सद्भावना क्रिकेट मैच,पेंटिंग प्रतियोगिता तथा कवि सम्मेलन इत्यादि प्रमुख कार्यक्रम है।