बाबूलाल ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र
साहिबगंज-मनिहारी गंगा फेरी सेवा हादसे की सीबीआई जांच की मांग

बताया भ्रष्ट प्रशासन और माफिया गिरोह के गठजोड़ का परिणाम है मालवाहक जहाज दुर्घटना
रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में साहिबगंज-मनिहारी अंतर्राज्यीय फेरी सेवा दुर्घटना मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की है। कहा है कि हादसे को 5 दिन हो चुका है। दो ट्रकों को निकाला जा चुका है, लेकिन प्रशासन इस बात का अबतक पता नहीं लगा पाया है कि आखिर गंगा में कितने ट्रक डूबे हैं। इस मामले में अलग-अलग माध्यमों से अलग-अलग सूचनाएं मिल रही हैं। बाबूलाल ने कहा है कि टेंडर में इस बात का उल्लेख है कि लाइसेंस लेने वाला अनिवार्य रूप से प्रत्येक ट्रिप में सवार वाहनों की सूची रखेगा। गंगा नदी से निकाला गया एक ट्रक 14 चक्का का है और दूसरा 16 चक्का का, जबकि ऐसे वाहनों का परिचालन पूरे बिहार में बैन है, वहीं पानी से निकाले गए दोनों ट्रकों के रजिस्ट्रेशन नंबर से यह देखा जा सकता है कि वास्तव में इन ट्रकों द्वारा रॉयल्टी और जीएसटी का भुगतान किया गया था कि नहीं। बाबूलाल ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी केवल 2 शव को ही निकाला जा सका है। इस उदासीनता का कारण प्रशासन तथा माफिया गिरोह का गठजोड़ है।
निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को हस्तांतरित किया जाए केस
उन्होंने कहा है कि कई तथ्यों से यह बात पूरी तरह साफ हो गई है कि इस आपराधिक कृत्य में साहिबगंज तथा मनिहारी के शीर्ष अधिकारी पूरी तरह से शामिल हैं। इस आपराधिक कृत्य में जान और माल तथा सरकारी राजस्व की व्यापक क्षति हुई है, जिसका सही आकलन सीबीआई जैसी निष्पक्ष एजेंसी ही कर सकती है। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई को हस्तांतरित कर दी जाए। जिससे व्यापक जान-माल की क्षति का सही आकलन हो सके तथा दोषियों पर विधि सम्मत कड़ी सजा मिल सके।