अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव से मिला

शिक्षा सचिव ने विद्यालय समय परिवर्तन पर जल्द निर्णय का भरोसा दिलाया : संघ

रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राजेश शर्मा सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से मिलकर विद्यालय संचालन अवधि प्रातः कालीन 7 से 1 बजे तक, सप्ताह के तीसरे शनिवार को छुट्टी, मध्यान्ह भोजन योजना सुचारू रूप से चलाने और शिक्षकों की वरीयता सूची निर्माण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। संघ ने छात्र हित में चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी को देखते हुए 7 से 1 बजे की अव्यवहारिक बताया तथा छात्र हित में इस में परिवर्तन करने का अनुरोध किया। सचिव ने राज्य में गर्मी की भयावहता को स्वीकार करते हुए कहा शिक्षक संघ की बातों से सहमत है, उनके अनुरोध पर शीघ्र ही समय परिवर्तन किया जाएगा। सचिव ने इस संबंध में अलग से संघ को प्रस्ताव देने को कहा। माह के तीसरे शनिवार को अवकाश के संबंध में सचिव ने संघ को आश्वस्त किया की समझौते के अनुरूप शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। एमडीएम सुगमता पूर्वक चलाने हेतु माता समिति को भेंडर बनाने और राशि सुगमता पूर्वक विद्यालय में पहुंचने के लिए शिक्षा सचिव ने तीन से चार दिनों के अंदर नियम में परिवर्तन कर देने का भरोसा दिलाया। साथ ही अभी छुट्टियां रद्द करने की आशंका पर उन्होंने संघ को आश्वस्त किया गर्मी में शिक्षकों की छुट्टियां रद्द नहीं की जाएगी। लंबे समय से निलंबित गोड्डा जिला के 14 शिक्षकों का निलंबन पर आश्चर्य व्यक्त किए। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया की बुधवार को शाम में गोड्डा का उपायुक्त को निलंबन मुक्त करने हेतु निर्देश देंगे संघ राज्य में शिक्षकों को प्रोन्नति और प्रोन्नति की रोक हटने की सुगबुगाहट पर ध्यान आकृष्ट कराया तथा सभी जिलों को वरीयता सूची शीघ्र बनाने का निर्देश देने की मांग की गई। शिक्षा सचिव ने संघ को आश्वस्त किया जल्द ही इसपर गंभीर प्रयास किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, प्रवक्ता राकेश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अजय ज्ञानी शामिल थे।

Show More

Related Articles