झारखंड : राजधानी रांची में युवती का शव उसके ही प्रेमी के घर से बरामद

उसकी हत्या बड़े ही बेरहमी से कुल्हाड़ी से काट कर की गई

रांची : राजधानी रांची के पंडरा इलाके में एक युवती का शव उसके ही प्रेमी के घर से बरामद किया गया है। युवती की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। उसकी हत्या बड़े ही बेरहमी से कुल्हाड़ी से काट कर की गई है। शनिवार की देर शाम इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। जिस युवती की हत्या की गई है उसकी पहचान नहीं हो पाई है, वहीं उसका प्रेमी भी फरार है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम रांची के पंडरा थाने में एक लड़की ने फोन करके जानकारी दी कि उसके भाई जिसका नाम प्रशांत है उसके कमरे से खून निकल रहा है। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची और दरवाजा खुला तो अंदर खून से लथपथ एक ही युवती का शव पड़ा हुआ था। पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि जिस युवती की हत्या हुई है वह प्रशांत नाम के युवक की प्रेमिका है। वह अक्सर प्रशांत से मिलने आया करती थी। हालांकि युवती को नाम से प्रशांत के घरवाले भी नहीं जानते थे।

Show More

Related Articles