बजट सत्र : सदन में उठा पेंशन स्कीम का मुद्दा
सीएम बोले पुरानी पेंशन योजना एक बहुत बड़ा विषय, इसके नफा नुकसान को सरकार देखेगी

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने पेंशन स्कीम का मुद्दा उठाया। साथ ही राजस्थान सरकार के लाए प्रावधान का हवाला दिया। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को आम नागरिकों की चिंता है। वे भविष्य को लेकर भयभीत ना हों। पुरानी पेंशन योजना एक बहुत बड़ा विषय है। इसके नफा-नुकसान को सरकार देखेगी। उसके बाद ही पुरानी पेंशन योजना को लाने पर सरकार विचार करेगी। वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि इस तरह का कोई प्रस्ताव अभी तक सरकार के पास नहीं है।