बिहार: शुरू हुआ सर्दी का सितम, पटना में पारा लुढ़ककर पहुंचा 9 डिग्री सेल्सियस पर
आधा दिसंबर बीतने के साथ ही सर्दी का सितम शुरू हो गया है. राज्यभर के लगभग सभी इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है.

आधा दिसंबर बीतने के साथ ही सर्दी का सितम शुरू हो गया है. राज्यभर के लगभग सभी इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है.
राजधानी पटना की बात करें तो वहां का तापमान लुढ़क कर 9 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. जबकि गया का तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि बिहार में सबसे ठंडा रहा.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी. अगले हफ्ते तक पटना का तापमान 7 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. पछुआ हवाओं की वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.