वाटर फॉल के आसपास की गहराई 5 फीट से ज्यादा नहीं होगी, पर्यटन स्थलों पर होगी छोटे होटल की व्यवस्था

जहां मन होता है वहां जाकर डुबकी लगाते हैं इरफान साहब, स्पीकर महोदय बोलिए थोड़ा कम डुबकी लगाएं : हफीजुल

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के पूछे सवाल पर मंत्री हफीजुल हसन ने दिया जवाब

रांची : राज्य के सभी वाटर फॉल के आसपास की गहराई 5 फीट से ज्यादा नहीं होगी। ऐसा इसलिए ताकि यहां आनेवाले पर्यटक फॉल में नहीं डूबे। यह बात पर्यटन कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन ने मंगलवार को सदन में कही है। उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी पर्यटक स्थल और फॉल के पास लोहे की बैरिकेडिंग के साथ ही छोटा होटल की भी व्यवस्था कराएंगे। पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने सदन में कहा कि विधायक इरफान अंसारी का जहां मन होता है वहां जाकर डुबकी लगा लेते हैं। उन्होंने स्पीकर से कहा कि उन्हें बोलिए थोड़ा कम डुबकी लगाया करें। दरअसल विधायक उमाशंकर अकेला चौपारण स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण के उठाए गए मांग पर इरफान अंसारी ने कहा था मैंने वहां डुबकी लगाया है उस मंदिर का सुंदरीकरण होना चाहिए।

तो विधायक कोटा 10 करोड़ करवा दीजिए : अकेला

उमाशंकर अकेला के मांग पर मंत्री ने कहा कि वह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित नहीं है। उसे पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव जिला पर्यटन संवर्धन समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है। तब तक विधायक अपने फंड से उसका सौंदर्यीकरण करवा सकते हैंष इस पर उमाशंकर अकेला ने कहा कि विधायक कोटा 10 करोड़ करवा दीजिए हम सौंदर्यीकरण करवा लेंगे।

Show More

Related Articles