पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश जल्द

राशन और महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सरकार कर रही विचार

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन पुलिस कर्मियों के क्षतिपूर्ति राशि का मुद्दा उठा। जिसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पुलिसकर्मियों को 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश देने का काम बहुत जल्द होगा। मामले में 11 जनवरी 2021 को विभागीय पत्र आया है, राज्य सरकार इसे लेकर काफी गंभीर है। जल्द ही इस पर निर्णय लेगी। मामले को लेकर सदन में माले विधायक विनोद सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय और भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया। संसदीय कार्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार के पास पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ता और राशन भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। जिस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश बंद कर दिया गया

विधायक विनोद सिंह ने कहा कि राज्य के 75000 पुलिसकर्मी विरोध दिवस माना रहे हैं। 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश बंद कर दिया गया है। वर्दी भत्ता 4000 रुपए मिल रहा है, जबकि बिहार राज्य में यह 10,000 है। राशन भत्ता 2000 रुपए है, जबकि बिहार में 6000. विधायक सरयू राय ने सरकार से इस मामले पर जल्द ही निर्णय लेने की मांग की।

Show More

Related Articles