बिहार: कड़क आईएएस अधिकारी के के पाठक को मिली शराबबंदी की कमान, सीएम नीतीश ने फिर जताया भरोसा
सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के के पाठक को शराबबंदी की कमान सौंप दी है.

16 नवंबर को शराबबंदी की समीक्षा बैठक करने के बाद बिहार की सरकार फॉर्म में है. सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के के पाठक को शराबबंदी की कमान सौंप दी है.
बता दें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार वापस आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केके पाठक को निबंधन, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी.
गौरतलब है कि बिहार में 2016 में शराबबंदी लागू होने के समय केके पाठक ही उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव थे. बिहार में शराबबंदी को सफलतापूर्वक लागू करने में इनकी अहम भूमिका थी. उनके उसी योगदान को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से उन्हें इसी विभाग में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी दी है.
ज्ञात हो कि केके पाठक 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनकी गिनती कड़क अधिकारियों में होती है.