बजट सत्र : एक्शन में भाजपा विधायक, सदन के बाहर, बालू लुटवा, पत्थर लुटवा सरकार हाय-हाय के नारे लगाए

रांची : भाजपा विधायक धीरे-धीरे अपने फॉर्म में वापस आते दिख रहे हैं। विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। विधायकों ने  बालू लुटवा, पत्थर लुटवा सरकार हाय-हाय के नारे लगाए। विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सरकार के स्तर पर राज्य में बालू और पत्थर की लूट करवा रही है। विधायकों ने मांग किया कि अवैध पत्थर और बालू खनन पर रोक लगनी होगी। खनन माफिया का आज मन इतना बढ़ गया है कि पूरे राजमहल से पहाड़ को ही गायब कर दिया गया है। भाजपा विधायकों ने कहा कि बारिश के दिनों में नदी में जहां बालू पूरी तरह से भर गया था, वहीं आज बालू नदी में दिख नहीं रहा है। साफ है कि सरकार के मिलीभगत से माफियाओं ने पूरे बालू को बेच दिया है। सरकार ने पिछले सत्र में बालू और पत्थर के उठाव पर नीति बनाने की बात कही थी, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। कहा कि बालू और पत्थर तस्करी के खिलाफ झामुमो के लॉबिन हेम्ब्रेन और सीता सोरेन ने भी मामला उठाया था, लेकिन विपक्ष तो विपक्ष सरकार अपने ही विधायकों की मांग पर भी कार्रवाई नहीं कर रही हैं। कहा कि सरकार की एक ही मंशा है कि झारखंड की खनिज संपदा को लूटो और जनता को बेवजह भाषा और अन्य मुद्दे पर बरगलाते रहो।

Show More

Related Articles