मंत्री बन्ना गुप्ता ने साधा निशाना, कहा जनता को बरगला रही आजसू
भाजपा नेता आखिर किस उद्देश्य से ओबीसी आरक्षण को कम करने का काम किया

रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आजसू पर निशाना साधा है। कहा कि जब ओबीसी आरक्षण को कम किया गया था, उस समय आजसू के सुदेश महतो सरकार में दूसरे स्तर पर थे। आज आजसू और भाजपा ओबीसी आरक्षण की मांग कर प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम कर रही है। वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी कहा कि उनकी सरकार ओबीसी आरक्षण का पूरी तरह से समर्थन करती है। जेएमएम और कांग्रेस के दोनों मंत्रियों ने कहा कि भाजपा नेताओं को यह जरूर बताना चाहिए कि आखिर किस उद्देश्य इन्होंने ओबीसी आरक्षण को कम करने का काम किया था।