विधानसभा में उठा जेल मैन्युअल के उल्लंघन का मामला
जेल से रंगदारी मांगी जा रही है : ढुलू महतो

रांची : विधानसभा में झारखंड में जेल मैन्युअल के उल्लंघन का मामला उठा। भाजपा के बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल का उल्लंघन हो रहा है। जेल से रंगदारी मांगी जा रही है। हत्या कराई जा रही है। सरकार चुप है। विधायक ने कहा कि धनबाद में लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं। जेल से व्यवसायियों को धमकाया जा रहा है। उनसे रंगदारी मांगी जा रही है। इसपर सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। विधायक के सवाल का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले पर सरकार गंभीर है, जल्द कार्रवाई होगी। राज्य के सभी जेलों में धार्मिक अनुदेशक एवं जेल विजिटर के रूप मे गैर सरकारी सदस्य को जल्द मनोनीत करेगी।