राज्य में अपराधियों और नक्सलियों का बोल बाला: संजय पोद्दार
केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने डोरण्डा में सोनी ज्वेलर्स में बीती रात अपराधियों द्वारा शटर काटकर सारे जेवरात चोरी की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है।

महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने डोरण्डा में सोनी ज्वेलर्स में बीती रात अपराधियों द्वारा शटर काटकर सारे जेवरात चोरी की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वशत हो चुकी है व्यापारी परेशान है राज्य में गिरती कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है अपराधियों के हौसले बुलंद है आए दिन शहर में व्यापारियों के दुकान को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है अपराधियों द्वारा पूरी दुकान खाली कर दी जा रही है डोरण्डा में महज थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर जहां हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है 4 दरवाजे को तोड़कर अपराधियों द्वारा आराम से सारा आभूषण ले गए यह एक गंभीर मामला है। ऐसे घटना से डोरण्डा के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों में भारी रोष है मंडल प्रशासन से माग करती है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक जांच कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो।
रिपोर्ट- अमर कुमार मिश्रा, रांची