बजट सत्र : भाजपा का सदन के बाहर और अंदर हंगामा
बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा ने सदन के बाहर और अंदर हंगामा किया। रंधीर सिंह, नीरा यादव, आलोक चौरसिया, मनीष जायसवाल सहित भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। सदन की कार्यवाही शुरू भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। स्पीकर ने कहा कि यह मामला पहले भी सत्र के दौरान आया है। इस मामले पर उनके न्यायाधिकरण में लगातार सुनवाई चल रही है। कहा कि 10 फरवरी को भी इस मामले पर सुनवाई हुई है। स्पीकर के बोलने पर भाजपा के विधायक अपनी सीट पर बैठ गए। इससे पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। रंधीर सिंह, नीरा यादव, आलोक चौरसिया, मनीष जायसवाल सहित भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी भी की। वहीं निरसा विधायक अर्पणा सेन गुप्ता ने बारवेंदिया पुल का निर्माण अविलंब कराने और नाव हादसे में मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ नौकरी देने की भी मांग की।