हाजीपुर: दीवानगी ऐसी कि शादी कार्ड पर छपवाई लालू-राबड़ी की तस्वीर
नेताओं के प्रति दीवानगी प्रदर्शित करने में कार्यकर्ताओं का कोई शानी नहीं है. कार्यकर्ता अलग-अलग माध्यम से अपने नेता के प्रति दीवानगी दिखाते रहते हैं.

नेताओं के प्रति दीवानगी प्रदर्शित करने में कार्यकर्ताओं का कोई शानी नहीं है. कार्यकर्ता अलग-अलग माध्यम से अपने नेता के प्रति दीवानगी दिखाते रहते हैं.
यूं तो शादी कार्ड पर देवी- देवताओं की तस्वीर छपवानी आम बात है. लेकिन आज जो हम खबर बताने जा रहे हैं वो थोड़ी विचित्र है. खबर बिहार के हाजीपुर की है, जहां राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता ने अपनी दीवानगी दिखाई है. उस कार्यकर्ता ने राजद सुप्रीमो लालू यादव व उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर अपनअपनी बहन की शादी कार्ड पर लगाई है.
हाजीपुर के रहने वाले सैयद दानिश अपनी बहन की शादी में निमंत्रण कार्ड पर अपने नेता का नाम छपवाया जिससे क्षेत्र में निमंत्रण कार्ड चर्चा का विषय बन गया है. इस राजद नेता को उम्मीद है कि उसकी बहन की शादी में राजद के सभी वरीय नेता जरूर शामिल होंगे.