बिहार विधानसभा उपचुनाव: करीब छ: साल बाद चुनाव प्रचार में उतरेंगे लालू, दोनों सीटों पर करेंगे रैली
पिछले कुछ समय से औपचारिक रूप से बिहार की राजनीति से दूर रहे लालू आज दो विधानसभा सीटों पर रैली करेंगे.

राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव करीब छ: साल बाद किसी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पिछले कुछ समय से औपचारिक रूप से बिहार की राजनीति से दूर रहे लालू आज दो विधानसभा सीटों पर रैली करेंगे.
बता दें कि लालू यादव के बिहार आगमन के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. इसी बीच लालू यादव का बिहार आने के बाद यह बयान कि वो नीतीश कुमार व एनडीए का विसर्जन करने बिहार आये हैं. इसपर बयानबाजी का दौर जारी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो हमको गोलिए मरवा दें ना.
लालू यादव व नीतीश कुमार के बयान के बाद सियासी पारा बढ़ गया है. जहां सत्ताधारी एनडीए के करीब सभी बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं, तो ऐसे में सबकी नजर लालू यादव पर टिकी होगी.
गौरतलब है कि लालू यादव की सभा तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में झांझरा हाइस्कूल के मैदान में आयोजित की गयी है. इन दोनों विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है.